Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

पदमा एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा और भक्तभाव से आयोजित

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 06, 2022 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 6 सितम्बर 2022 को भादौ पक्ष की पदमा एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा और भक्तभाव से आयोजित किया गया । सनातन परम्परा में भादौ मास की इस एकादशी का अत्यधिक महत्व होने के कारण अहले सुबह से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन हेतु जनसमूह मन्दिर पहुंचने लगा था ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर कोलकाता से मंगाये गए विभिन्न प्रकार के फूलों से श्री श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया साथ ही इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान शिव परिवार और बजरंगबली का भी विषेश श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु की जयकारों के बीच ज्योत प्रज्वलित की गई जिसमें भक्तगण कतारब्रध होकर ज्योत में आहुति प्रदान कर मनोवांछित फल प्राप्ति की आराधना श्री श्याम देव से कर रहे थे ।
श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम गणेश वन्दना के साथ मधुर संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया ।
*दरबार है निराला खाटू के श्याम का*
*बस इतनी तमन्ना है हे श्याम तुम्हें देखूं*
*गुजारिश है आओ ये दर है श्याम का*
*कीर्तन की है रात बाबा आज थान आणो है*
*बरसा है बरसेगा कीर्तन में श्याम रंग बरसेगा*
*हे दयालु आपसा कोई नहीं कोई नहीं* इत्यादि भजनों की माला पिरोकर भक्तगण श्री श्याम प्रभु के चरणों में रख कर भाव विभोर होकर झूम रहे थे साथ ही इस अवसर पर श्री प्रभु को विभिन्न प्रकार की मिष्ठान – फल – मेवा – केसरिया दूध व मगही पान का भोग निवेदित किया गया ।
रात्रि 12 बजे श्री श्याम प्रभु की महाआरती कर प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, अनुराग पोद्दार , अजय साबू , प्रदीप पोद्दार , नितेश लाखोटिया , सुदर्शन चितलंगिया , बालकिशन परसरामपुरिया एवम विकाश पाडिया का सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply