Breaking News

बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में झारखंड आदिवासी विकास समिति के तत्वावधान में उलगुलान पदयात्रा का आयोजन 

 

राची,झारखण्ड  | नवम्बर  | 15, 2022 :: मंगलवार को वीर बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में झारखंड आदिवासी विकास समिति के तत्वावधान में उलगुलान पदयात्रा का आयोजन किया गया पदयात्रा रांची के स्थानीय बहु बाजार चौक से वीर बिरसा मुंडा पुराने जेल परिसर कक्ष तक जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली थी पहुंची यात्रा पूरे पारंपरिक पोशाक पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल ढाक नगाड़ा शहनाई बांसुरी के साथ निकाली गई साथ ही झारखंड आदिवासी विकास समिति के सांस्कृतिक उप महासचिव रवि लकड़ा जी ने पूरे शरीर में वीर बिरसा मुंडा का बॉडी पेंट करके यह संदेश लिखें की बिरसा भगवान बाकी है उलगुलान सरला कोड लागू करो पदयात्रा वीर बिरसा मुंडा पुराने जेल परिसर कक्ष पहुंची जहां सर्वप्रथम खूंटी तोरपा से पहुंचे बिरसाईतो के द्वारा पारंपरिक पूजा की गई पदयात्रा झारखंड आदिवासी विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जगन लिंडा की अगुवाई में निकाली गई एवं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर बिरसा मुंडा ने अपने साथियों के साथ जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए सर्वस्व निछावर किया एवं साथियों समेत अपना बलिदान दिया जो झारखंड ही नहीं देश विदेश के आदिवासी समाज के लिए उत्प्रेरक है लेकिन आज उनके वंशज एवं उनके प्रधान सेनापति सरदार गया मुंडा सहित डोंबारी गुरु के अमर शहीद परिवार के वंशजों जिन्होंने शहादत दी उनके शहीद हुए परिवारों के वंशज के गांवों की स्थिति बेहद दयनीय है जिसे अविलंब दुरुस्त करने की आवश्यकता है शहीद परिवार के वंशजों के लिए शिक्षा रोजगार एवं चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था की जाए साथ ही उनके गांवों का सर्वांगीण विकास किया जाए सभा को संबोधित करते हुए झारखंड आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष प्रभाकर नाग ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस मनाने की प्रथा हटानी चाहिए यह केंद्र की सरकार की भयंकर भूल है एवं इसे अविलंब सुधार करते हुए वीर बिरसा मुंडा जयंती को वीर बिरसा मुंडा जयंती ही रहने दिया जाए क्योंकि आदिवासी समाज स्वयं को आदिवासी कहलाने में गर्व महसूस करता है आज का दिन विशेष है आज झारखंड आदिवासी विकास समिति का अनुषांगिक संगठन झारखंड नवनिर्माण सेना के गठन की शुरुआत की गई जिसमें जो समाज के लिए जुझारू समर्पित एवं गरम दल के लोगों की टीम होगी एवं जो समाज के बीच की कठिनाइयों को हल करेगी आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु झारखंड आदिवासी विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जगन लिंडा खूंटी से आए वीरेंद्र मुंडा, सनीका मुंडा, रवि लकड़ा, सत्यनारायण नाग, बिरसा टोप्पो, सोमरा उराव, जीवन तिग्गा, सुदीप लकड़ा, विजय उराव, सुमित उरांव, सुकरा उरांव, दिनेश उरांव, बिरसा उरांव, ललित Kachchap, गोपाल उराव, इतवा उराव, दिलीप Kachchap, विनय तिग्गा एवं काके से आए हुए ढोल नगाड़ा बजाने वाले साथी बिरसा उरांव शामिल थे.

Leave a Reply