Breaking News

झारखण्ड :: 85.72 लाख पैन धारकों में से 9.73 लाख ने 2018-19 किया आयकर रीटर्न फाइल 

जुलाई | 10, 2019 :: झारखण्ड में कुल 85,71,852 पर्मेनेन्ट अकाउन्ट नंबर (पैन) धारक हैं उनमें से 9,72,668 पैन धारकों ने आकलन वर्ष 2018-19 में आयकर रीटर्न (आइ.टी.आर.) फाइल किया। देश में कुल 46,10,20,587 पैन धारकों में से 6,31,84,403 पैन धारकों ने इस समय अवधि के दौरान आयकर रीटर्न फाइल किया। वित्त वर्ष 2018-19 में झारखण्ड से प्रत्यक्ष कर का संग्रहण रू. 6933.66 करोड़ रहा, जबकि देश में प्रत्यक्ष कर संग्रहण रू. 11,37,685.41 करोड़ रहा। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी जुलाई 9, 2019 को राज्य सभा में सांसद श्री परिमल नथवाणी द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में प्रस्तुत की।

मंत्रीजी के उत्तर के अनुसार, देश में करदाता आधार को बढ़ाने के लिए सरकार अनेक उपाय कर रही है जैसे कि आयकर विभाग द्वारा नान-फाइलर निगरानी व्यवस्था (एनएमएस) का क्रियान्वयन, जोकि इन-हाउस सूचना के साथ-साथ तृतीय पक्षों से प्राप्त लेन-देन ब्यौरा को सम्मिलित करता है और विश्लेषण करता है ताकि ऐसे व्यक्तियों /इकाइयों को पहचाना जा सके जिन्होंने उच्च मूल्य वाले वितीय लेनदेन किए हैं लेकिन अपनी विवरणी दाखिल नहीं की है ।

श्री नथवाणी देश में 2018-19 के आकलन वर्ष में संग्रहित किए गए आयकर, पंजीकृत पैन धारकों की संख्या और देश में करदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार की योजना का ब्यौरा चाहते थे।

वित्तीय सूचना के संग्रहण और सत्यापन के लिए तंत्र का विस्तार किया गया है ताकि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से उच्च मूल्य वाले विभिन्न प्रकार के संव्यवहारों और व्यावसायिक संस्थानों से वित्तीय संव्यवहार की विवरणी (एसएफटी) के रूप में उच्च मूल्यवाले व्यय का ब्यौरा शामिल किया जा सके, ऐसा मंत्रीजी ने बताया ।

मंत्रीजी ने यह भी बताया किटीडीएस एवं टीसीएस की परिधि में अधिक कराधान संव्यवहारों को लाकर उसके विषय-क्षेत्र में विस्तार किया गया है । संपत्ति, शेयर, बाण्ड, बीमा, विदेश यात्रा, डीमैट अकाउंट, आदि के संबंध में विनिर्दिष्ट संव्यवहारों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) का उल्लेख करा अनिवार्य किया गया है ।

मंत्रीजी के निवेदन में बताया गया किआयकर विभाग ने परियोजना इनसाइट की शुरूआत की है ताकि कर अनुपालन को बढ़ाने हेतु और कर प्रशासन में सूचना के प्रभावी प्रयोग के लिए गैर-दखलकारी सूचना वाले द्रष्टिकोण को मजबूत किया जा सके । यह समेकित प्लेटफार्म कर आधार के विस्तार में और कर अपवंचकों पर नजर रखने में अहम भूमिका निभाएगा ।

Leave a Reply