Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

आॅनलाइन ट्रेडिशनल नेशनल वुशु चैंपियनशिप : तीसरा दिन टॉमथिनगाम्बी हॉबिजम एवं एम सूरज सिंह को स्वर्ण

 

 

रांची, झारखण्ड  | जूूून | 01, 2021 :: स्पोर्ट्स आॅथोरिटी आॅफ इंडिया (साई) के टॉमथिनगाम्बी हॉबिजम एवं सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के एम सूरज सिंह ने आज (मंगलवार को) आॅनलाइन ट्रेडिशनल नेशनल बुशु चैंपियनशिप के तीसरे दिन स्वर्ण पदक अपनीअपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। खिलाड़ियों ने पूरे जोशोखरोश से भाग लिया और शानदार प्रर्दशन भी किया। आज वुशु एसोसिएशन आॅफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट विजय सर्राफ एवं चंडीगढ यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आॅफ इंडस्ट्रियल डिजाइन के एचओडी डा. हरीश कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आज हुए अदर इवेंट में स्पोट्स आॅथोरिटी आॅफ इंडिया के टॉमथिनगाम्बी हॉबिजम एवं सर्विसेज स्पोर्टज कंट्रोल बोर्ड कर एम सूरज सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। डा. हरीश कुमार ने खिलाड़ियों के उत्साहजनक प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की। श्री विजय सर्राफ ने खिलाड़ियों को हर सम्भव सहयोग देने की बात की। चैंपियनशिप का तकनीकी संचालन रवि त्रिपाठी (हेड जज), अभिलाष सक्सेना (असिस्टेंट हेड जज), प्रेम, विजेंद्र सिंह, सुमित, प्रीति,नागराजन व रत्नेश सिंह ने किया।

परिणाम इस प्रकार रहें :- अदर स्टाइल इवेंट महिला वर्ग- टॉमथिनगाम्बी हॉबिजम (स्पोट्स आॅथोरिटी आॅफ इंडिया), शीतल चौधरी (राजस्थान), अर्पिता दास (बिहार), पुरुष वर्ग- एम सूरज सिंह. (सर्विसेज स्पोट्स कंट्रोल बोर्ड), भानु सिंह (उत्तरप्रदेश), निबिर रंजन बर्मन (असम)।

Leave a Reply