रांची , झारखण्ड | जून | 17, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एवं योग जागरूकता हेतु ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है| आज प्रतियोगिता को ऑनलाइन लांच किया गया इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया | इस प्रतियोगिता में किसी भी कक्षा के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं | इस प्रतियोगिता का विषय है “योग – आर्ट एंड साइंस ऑफ़ लिविंग” | सभी प्रतिभागियों को किसी भी माध्यम (रंगों) को इस्तेमाल कर उपयुक्त विषय पर चित्रकारी करनी है | पेंटिंग की तस्वीर खींच कर *www.kalakritisoa.com* वेबसाइट पर अपने विवरण के साथ अपलोड कर सकते हैं | इस प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अंतिम तिथि 31 जून 2019 है | प्रतियोगिता पुर्णतः निशुल्क है |
प्रत्येक ग्रुप में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही साथ विजेताओं को कुल 51000/- रूपये मूल्य की छात्रवृति भी जीतने का अवसर मिलेगा | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रभागिता प्रमाणपत्र डिजिटल स्वरुप में प्रदान की जाएगी | प्रतियोगिता के विस्तृत जानकारी एवं नियम वेबसाइट पर उपलब्ध है | इस प्रतियोगिता में विजयी चित्रों की प्रदर्शनी पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान की जायेगी |
आज कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के डोरंडा सेण्टर में प्रतियोगिता के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था ने लोगों को योग एवं इससे होने वाले लाभ हेतु बच्चों को जागरूक करने हेतु इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया है | रांची में पहली बार इस तरह की ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी है जो पुर्णतः निशुल्क है | इस अवसर पर संस्था की सचिव रजनी कुमारी, शिक्षिका आयशा अहमद , शिखा कुमारी , हर्ष, हर्षिता, विकास, अनिकेत एवं अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थें |