Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाडी महाविद्यालय में एकदिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला

राची, झारखण्ड | मार्च | 18, 2024 ::
मारवाडी महाविद्यालय में एन एस एस इकाइयों के द्वारा एकदिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला चलाया गया। इसमें मुख्य वक्ता मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रचार डॉ मनोज कुमार रहे । उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व होता है। उन्होंने फर्स्ट टाइम मतदाताओं के साथ वक्त करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और हम लोगो को अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां इतना बड़ा जनसंख्या होने के बावजूद सत्ता का हस्तानांतरण बिना ब्लड रिलेशन सफलतापूर्वक कर लेता है। इस कार्यक्रम में फर्स्ट टाइम मतदाताओं ने बढ़ – चढकर कर भाग लिया और अपने बातों को सबके सामने रखा कि किस तरह से अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। कुछ लोगों ने यह बताया कि बिना किसी प्रलोभन के ,ना कोई जात पात को देखकर अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी श्री अनुभव चक्रवर्ती के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम,कामिनी, शीतल एवं श्रवण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Leave a Reply