राची, झारखण्ड | सितम्बर 03, 2024 ::
संत जेवियर्स कॉलेज रांची के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा फादर प्रूस्ट हॉल में मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजित की गई| संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित मर्सर कंसल्टिंग की एच. आर. टैलेंट और ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टेंट ने अपने अनुभव विभाग के छात्रों के साथ साझा किया और जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टिप्स देते हुए बताया कि तनावग्रस्त स्थिति में खुद को उत्कृष्ट के तौर पर स्थापित करें| कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी सत्र भी चला| विभागाध्यक्ष डॉ. मारकुस बारला ने वक्ता का स्वागत कर उनका परचिय कराते हुए बोला कि विषय सम्बंधित ज्ञान ही उसे उनके मुकाम तक ही पहुंचा सकती है| निरंतर अभ्यास करने कोई कोताही नहीं करने चाहिए| संगोष्ठी में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मारकुस बारला, विभाग के अन्य प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|