Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

सत्यानन्द योग मिशन के दिशा-निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी स्कूल के 10 हजार छात्र-छात्रायें करेंगे योगाभ्यास

राची, झारखण्ड  | मई | 11, 2023 ::
आज डीएवी कपिलदेव में नौवें योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गईं है।

सत्यानन्द योग मिशन के निदेशक आचार्य मुक्तरथ जी ने हजारों बच्चों को योगाभ्यास कराये,जिसमें सर्वप्रथम वहाँ के बच्चों ने पाँच मिनट वैदिक मंत्रोच्चार किया।

फिर उन्हें ताड़ासन,त्रिकोणासन, कटि चक्रासन, अर्ध चक्रासन, तितली आसन, वृश्चिकासन, नाड़ीशोधन ,भ्रामरी और मेडिटेशन कराया गया।

डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य सह डीएवी जोन के निदेशक श्री एम के सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष हमलोग सभी डीएवी विद्यालय के बच्चों के साथ 21 जून को योग करने का प्लान बना रहे हैं।

उन्होंने कहा योग के करने से इससे आंतरिक अनुशासन डेवलप करता है और शारीरक मजबूती के साथ मानसिक सबलता भी आती है।

स्वामी मुक्तरथ जी अपने संबोधन में कहा कि योग करने से खुद व खुद अनुशासन आने लगता है।

लोग निरोग होने लगते हैं, मस्तिष्क का शुद्धिकरण होने लगता है और आध्यात्मिक चेतना जागृत होने लगती है।

Leave a Reply