Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

रोल ऑफ सॉफ्ट स्किल एट वर्क प्लेस पर एक दिवसीय करियर डेवलपमेंट सेशन

राची, झारखण्ड  | अगस्त   16, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सेशन का किया गया आयोजन। जिसमे मुख्य वक्ता महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के बिहार एवम झारखंड के प्रभारी मृत्युंजन कुमार रहे। सेमिनार का मुख्य टॉपिक रोल ऑफ सॉफ्ट स्किल एट वर्क प्लेस रहा, जिसमे छात्र छात्राओं को कम्युनिकेशन, टीम वर्क, प्रोब्लम सॉल्विंग, एडाप्टेबिलिट, टाइम मैनेजमेंट, लीडरशिप और इमोशनल इंटेलिजेंस जैसे चीजों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

इच्छुक विद्यार्थी महिंद्रा के सीएसआर फंड द्वारा चलाए जा रहे फ्री ऑफलाइन क्लासरूम प्रोग्राम का लाभ ले सकते है इसके लिए मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों को अपने अपने डिपार्टमेंटल हेड्स को इच्छुक छात्र छात्राओं कि सूची बना के देनी होगी जिसको की प्लेसमेंट सेल के साथ साझा किया जाएगा। तत्कलाइन मारवाड़ी कॉलेज बॉयज सेक्शन के न्यू बिल्डिंग के डिजिटल क्लासरूम 2 में क्लासेस चलेंगी।
इस असवर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ऐसे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को रहे छात्रों का आगे आने वाली कंपनीज में चयनित होने का अधिक संभावना होगा। अतः विद्यार्थियों से आग्रह है की समय पे इस फ्री स्किल डेवलपमेंट सेशन का लाभ उठाते हुए अपने आप को प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपने आप को अलग बनाए।

https://forms.gle/H45E53e97yAivtpA9

Leave a Reply