Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

एक दिवसीय करियर काउंसलिंग वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन

राची, झारखण्ड | मई | 20, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल और टीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन आगे आने वाले एटलस हायरिंग के लिए किया गया। जिसमे स्नातकोत्तर 2022—2024 अर्थशास्त्र और गणित के विद्यार्थियों को डाटा एनालिस्ट का रोल मिलेगा और उनका सालाना पैकेज 5.3 to 8 लाख प्रति वर्ष होगा। टेस्ट 17 जून को टीसीएस के आयन सेंसर में 90 मिनिट का होगा जिसने स्टेटिस्टिक्स,मैथमेटिक्स,इकोनॉमिक्स और प्रोग्रामिंग (स्टेटिस्टिकल डाटा एनालिसिस) से सवाल होंगे। टेस्ट और इंटरव्यू स्कोर के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को एटलस ऑफर का पोस्ट 5.3 एलपीए या एटलस प्लस का पोस्ट 8 एलपीए ऑफर किया जाएगा। वेबिनार को सफल बनाने में गणित विभाग से डॉ घनश्याम प्रसाद, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ बसंती रेणु हेंब्रम और एमबीए स्टूडेंट प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्री आदित्य टंडन जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्या डॉ मनोज कुमार ने कॉलेज के सभी योग्य विद्यार्थियों को 22 मई तक इस ड्राइव में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा और प्लेसमेंट सेल के निरंतर प्रयाशो की सरहना की। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए टीसीएस हेल्प डेस्क टीम के दिया हुए टोल फ्री हेल्प लाइन no 18002093111 ya TCS.Com में संपर्क करके ले सकते हैं।

 

Leave a Reply