Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

आध्यात्मिक समर कैम्प का समापन

राची, झारखण्ड | मई | 20, 2024 ::

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, चौधरी बगान हरमू रोड के पवित्र तत्वावधान में आध्यात्मिक समर कैम्प का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन दिनो तक चला। इस कार्यक्रम में लगभग 130 बच्चों ने भाग लिया। समर कैम्प के आयोजन का मुख्य उदेश्य आने वाली पीढी में जीवन मूल्यों का विकास करना है।

ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा वत्तमान समय में मानव ने जीवन के सुख सुविधाओं के वस्तुओं से स्वयं को खूब सजाया है। परंतु आत्मिक सुख, शांति, संतोष, दया, करूणा आदि जीवन मूल्य मानव में पूर्णतः समाप्त हो चुके है। गुस्से के द्वारा नकारात्मक वातावरण बनता है जिससे फिर
मन कमजोर हो जाता है। फिर पढ़ने में मन नहीं लगता है। स्कूल में झगड़ा करने से और टीचर को गलत बोलने से कभी भी अच्छे विद्यार्थी नहीं बन सकते। किसी को दुःख देने तथा झूठ बोलने से भी खुद का नुकसान होता है आदि कई मूल्यनिष्ठ बातें समझाई।

शिक्षा का उदेश्य ही है – निर्भयता, शक्ति, सहनशक्ति आदि शक्तियों का विकास करके देश के लिए महान विभूतियाँ तैयार करना जो इस शिविर में तैयार की जा रही है। समाज में कमजोरियाँ, विषमतायें बढ़ती जा रही है। सहज राजयोग द्वारा बच्चों को इन बुराईयों से बचाया जा सकता है।

नन्हें बच्चों की रिमझिम ने पूरे वातावरण को उमंग उत्साह और आनंद से भर दिया। कैम्प में बच्चों को उनके जीवन में सफलता और उज्जवल भविष्य के लिए अनेक आवश्यक बातों की गहराई का अवलोकन कराया गया। जैसे एकाग्रता कैसे बढ़ाएँ, आज्ञा पालन से ही उन्नति व सफलता आदि बातों पर उनके निजी जीवन को और साफ व सुन्दर करने का प्रयारस किया गया। बच्चों में गजब का उमंग उत्साह देखने में आ रहा था। खेल कृद व अनेक प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों को
जीवन सदा हर परिस्थिति को खेल और सदा अव्वल आने का उदेश्य दे रही थी जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कैम्प में बच्चों का हुनर उनके अन्दर से सामने प्रत्यक्ष दिख रहा था जो देखने योग्य था।
बच्चों के साथ आए उनके माता-पिता भी बहुत प्रभावित थे। “बच्चे पवित्र हैं, भगवान का रूप हैं व देश के भविष्य हैं और ऐसे अपने भविष्य को इतनी सुंदर रीति से तराशना व संवारना ब्रह्माकुमारी
संस्था द्वारा अपने वृहद स्तर पर किया जा रहा है।

साथ ही पूरे समर कैम्प के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया तथा अव्वल आने वाले बच्चों को कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी निर्मला के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply