Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के समापन पर श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमा का भोग अर्पित 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  11, 2025 ::

श्री श्याम मण्डल , रांची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन सतरंगी महोत्सव का आज तीसरे दिन अग्रसेन पथ स्थित श्याम मन्दिर में भव्य समापन हुआ ।

इस अवसर पर रजत सिंहासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का भव्य एवम नैनाभीराम श्रृंगार किया गया । अहले सुबह से ही श्री श्याम प्रभु का द्वादशी दर्शन के लिए अपार जनसमूह उमड़ पड़ा । सम्पूर्ण दिवस भक्तगण कतारब्रध होकर श्री श्याम प्रभु का दर्शन कर ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे ।

इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का प्रिय खीर चूरमा का भोग अर्पित किया गया जो सम्पूर्ण दिवस प्रसाद रूपी मन्दिर प्रारंग से भक्तगण के बीच वितरण किया गया साथ ही सम्पूर्ण दिवस श्री श्याम मन्दिर का परिसर श्याम प्रभु के जयकारों से गूंजता रहा साथ ही भक्तों द्वारा 401 सवामणि का भोग श्याम प्रभु को निवेदित किया गया साथ ही श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा रात्रि 8 बजे से संगीतमय संकीर्तन पूरे मंदिर परिसर को श्याममय बना दिया

1. रात कल संवारे का ख्वाब आया ।

2. दरबार अनोखा सरकार अनोखी

3. श्याम दातार से तू फरियाद तू कर

4. खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है।

5. सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया जैसे भावपूर्ण भजनों पे श्याम भक्त झूमने पे मजबूर हो गए ।

महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात तीन दिवसीय श्री श्याम सतरंगी महोत्सव का समापन किया गया ।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , राकेश सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , पप्पी शर्मा ,अजय रूंगटा , सुदर्शन चितलंगिया , प्रदीप अग्रवाल , विकाश पाड़िया का विशेष सहयोग रहा ।

 

 

Leave a Reply