रांची, झारखण्ड | मार्च | 28, 2023 :: खेलो इंडिया सब जुनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय झारखंड वुशु टीम जम्मू गई। इस टीम में कुल 12 खिलाड़ी शामिल है। इस दल में राँची में आयोजित किये गए जोनल वुशु लीग के विजयी खिलाड़ी शामिल है।झारखंड दल में बिनीता कुमारीं,कोमल हर्षिता वर्मा,अनुपमा कुमारी,अनिशा कुमारीं,प्राची कुमारी,करीना कुमारीं,होलिका कुमारीं,सपना कुमारीं,सोनोका कुमारी, कशिश राज आदि शामिल है,दल के साथ मैनेजर के रूप में दीपक महतो शामिल है ।
इनके अलावे झारखण्डं की विमला टोप्पो को इस प्रतियोगिता का तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। झारखंड के खिलाड़ियों की सफलता के लिए झारखण्डं वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह,उदय साहू,प्रियदर्शी अमर,मनोज साहू ,रत्नेश कुमार,मिथिलेश साहू,शैलेन्द्र दुबे,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,राजकुमार जैन,रूपेश साहू,शिवेंद्र दुबे , दीपक गोप आदि ने शुभकामनाएं दी है