राँची, झारखण्ड । अगस्त | 10, 2017 :: जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव का ब्रोचुरे रिलीज़ रविवार को हुआ और एक्सपो के काम को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने एक्सपो ऑफिस का उद्घाटन कॉमर्स हाउस, शारदा बाबु लेन में किया.
ऑफिस का उद्घाटन संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने रिबन काट कर किया. उद्घाटन समारोह में सर्व प्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा एवं आरती हुई. उसके बाद अध्यक्ष अभिनव मंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए एक्सपो के कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया.
एक्सपो उत्सव के चीफ को-ऑर्डिनेटर सौरव साह ने जानकारी दी की ब्रोचुरे रिलीज़ के 3 दिनों के अन्दर ही 55% स्टाल बुक हो चुके है. साथ उन्होंने हर सदस्य को अलग-अलग विभाग में जिम्मेदारियां सौपी. श्री साह ने बताया की इस बार एक्सपो में पिछले हर साल से ज्यादा 250+ स्टाल लगने वाले है और इस बार एक्सपो को बेहतर करने के लिए उन्होंने कई घोषणाए की:
लोगों की सुविधा के लिए stall allocator app होगा जिससे आप अपने जरुरत के स्टाल की जगह आसानी से पहचान कर पाएंगे
बच्चो के लिए बेहतर एम्यूजमेंट पार्क
खरीदारी के लिए लोगों को अब रात्रि 9:30 तक का समय रहेगा.
शनिवार 16 सितम्बर की रात कुछ ख़ास होगी. इस दिन मिड नाईट बाज़ार लगेगा यानि लोग देर रात तक खरीदारी का मजा ले सकते है.
एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता होगा
निःशुल्क प्रवेश – 15,18 एवं 19 सितम्बर को दोपहर 3:00 बजे तक प्रवेश बिलकुल फ्री करने का फैसला लिया गया.
श्री साह ने एक्सपो उत्सव के पार्टनर्स के नाम भी बताए :
एक्सपो उत्सव 2017 के पार्टनर्स:
हॉस्पिटैलिटी पार्टनर – होटल जिनिस्टा इन्
रेडियो पार्टनर : रेडियो सिटी 91 .9 ऍफ़.ऍम
हेल्थ पार्टनर : हेल्थ फ्रिक्स
बैंकिंग पार्टनर : कोटक महिंद्रा बैंक
एंटरटेनमेंट पार्टनर : स्प्रिंग सिटी मॉल
डिजिटल पार्टनर : रितेश एंटरटेनमेंट
सिक्यूरिटी पार्टनर : ए.एस.ए.ऍफ़ सोलुतिओंस
डिजाईन पार्टनर : डिजाईन प्लस
आई.टी पार्टनर : होराइजन सोफ्टेक
स्पेशलिटी पार्टनर : राजगडिया स्पेशलिटी केयर
श्री साह ने आश्वस्त किया की उनकी पूरी टीम इस साल एक्सपो उत्सव रांची के लोगों के लिए को बिलकुल नए रूप में पेश करेंगे.