राची, झारखण्ड | जून 28, 2024 ::
माहेश्वरी महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्री मोनसून एग्जीबिशन मेला के शुभारंभ के बाद खरीदारी करने आए ग्राहकों की चहल-पहल से मेले के सभी उद्यमियों में जोश दिखा | 28 वर्ष से लग रहे मेले में पहली बार मेला प्रवेश शुल्क रखा गया चैरिटी के लिए | मेले में विशेष आकर्षक रहा हाथ से बनी राखी 10 से 700 रूपये की, कुर्ती 250 से 5000 तक की, सिल्क बनारसी साड़ी 3000- 25000 की, लड्डू गोपाल के पोशाक, गहने, खिलोने, बंदरवार इन्दो वेस्टर्न ड्रेस, गाउन, कॉटन बेड शीट्स, बैग्स, 100-5000 तक की आर्टिफिशल जेवलेरी के साथ 14 crt एवं रियल गोल्ड डायमंड की 4000- 5 लाख की, शॉपिंग करने आये ग्राहक ने मेले में आई टेरों रीडर के पास भी समय दिया उनसे कुछ निजी सवाल भी पूछे, सूजी से बने नोडल्स, पास्ता, राजस्थानी मुखवास, पापड़, अचार जैसे सभी स्टाल में चहल पहल रही | महिला समिति ने कस्टमर के लिए आकर्षक गिफ्ट का भी एलान किया . 5000, 10,000 एवं 15,000 की खरीदारी पर मेले में आने वाले सभी ग्राहकों ने खूब खरीदारी की मेले के आयोजन एवं सभी उद्यमियों का स्वाभाव बहुत अच्छा लगा | जाते जाते ग्राहकों ने भाईजी का लजीज व्यजन का भी आनंद लिया | भारती, विजयश्री, बिमला, अनीता,सरला, लक्ष्मी, विनीता, ममता, रश्मि, रंजू, शारदा, पूनम, सुमन, सीमा, रेखा, नेहा, भावना, कुमुद आदि सभी सदस्य के साथ भवन में रहने वाले पूरी टीम का साथ रहा |




