रांची , झारखण्ड | मार्च | 01, 2020 :: फाल्गुन मास में खाटू धाम में श्री श्याम देव के महापर्व में श्री श्याम मण्डल , राँची के सदस्यों ने अत्यन्त श्रद्धा पूर्वक श्री श्याम मन्दिर के शिखर पर दिनाँक 1 मार्च 2020 को पवित्र निशान अर्पित किए । रींगस में सभी पावन निशानों को स्थापित कर पूर्ण विधि विधान से निशानों की पूजा अर्चना की । पूजन के इस आयोजन के समय पूरा वातावरण श्याम मय हो गया था । पूजा के पश्चात निशानों की महारती के पश्चात श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच निशान कंधे पर धारण कर सभी श्याम भक्त खाटू धाम के लिए चल पड़े । सम्पूर्ण मार्ग में श्री श्याम प्रभु के रस भरे भजन गाते हुए नाचते हुए सभी भक्त अत्यन्त भाव विभोर थे । भक्तो का उत्साह देखकर मार्ग में चल रहे अनेक भक्त भी भाव विभोर हो गए । श्री श्याम मन्दिर खाटू धाम की ये निशान पद यात्रा 17 किलोमीटर पैदल पूरा कर सभी भक्त श्रद्धा पूर्वक श्री श्याम देव को निशान अर्पित कर अपनी मंगल कामना की प्राथना की ।
श्री श्याम प्रभु की पावन भूमि खाटू धाम में रात्रि विश्राम कर प्रातः श्याम कुण्ड में स्नान कर पुनः श्याम प्रभु का दर्शन कर आगामी वर्ष पुनः बुलाने का प्राथना कर भक्तों का जस्ता सालासर धाम एवं झुंझुन धाम के लिए प्रस्थान करेगा ।
निशान पद यात्रा में चन्द्र प्रकाश बागला , नितेश केजरीवाल , जितेश अग्रवाल , मनोज सिंघानिया , नितेश लाखोटिया , अनुराग पोद्दार , अंकित मोदी , सुगम सरावगी , मोहित अग्रवाल , धीरज बंका , शशि बागला , ज्योति लाखोटिया , ज्योति बियानी , विशाखा केजरीवाल , पूनम शर्मा , सबिता सिंघानिया ने भाग लिया ।
