रांची, झारखण्ड | फरवरी | 25, 2021 :: “राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहाँ बिश्राम, यह आज शब्द चरितार्थ होते दिख रहा है, जी हाँ जब से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आदेश आया है तब से देश के हर गली, हर मोहल्ले, धर्म समुदाय के लोग निःस्वार्थ भाव से राम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित में लगे हुए है।
इसी सहयोग राशि एकत्रित करने के क्रम में कोकर, इंडस्ट्रियल एरिया निवासी तुषार विजयवर्गीय का 9 वर्षीय सुपुत्र हर्ष विजयवर्गीय ने अपने गुल्लक में जमा किये हुए 720 रुपये राम मंदिर के निर्माण के लिए दान दिया है।
निधि समर्पण अभियान के तहत कक्षा 4 का छात्र हर्ष विजयवर्गीय ने अपने माता-पिता से मिलने वाली राशि जिसे वो अपने गुल्लक में जुटा रहा था, उसका दान राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है। हर्ष की इस पहल से समाज में काफी सराहना की जा रही है। इस निधि समपर्ण में जय प्रकाश भल्ला, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश विजय, तुषार विजयवर्गीय, सुभाष अग्रवाल, अजनेश सिंह, सोनू मिश्रा उपस्थित थे।