फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश । मई | 24, 2017 :: विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2017 में मतदाताओं को जागरुक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु किये गये कार्यक्रम में सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओ एवं छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र स्टेशन रोड,फिरोजाबाद में किया गया !
इसी क्रम में उपायुक्त उधोग वीरेन्द्र कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह तथा नोडल आफिसर आर.के.पाठक और लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव व जिला एम्बेसडर सत्येन्द्र जैन द्वारा श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया !