Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

नयी टेक्नोलॉजी के कैमरों से फोटोग्राफी का स्तर बढ़ेगा : मनोज गोराई

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 14, 2023 ::

फुजिफिल्म और झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन द्वारा राँची के रिंग रोड स्थित फोकस रिज़ॉर्ट में शनिवार 14 अक्टूबर को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
समय समय पर नये नये तकनीक की जानकारी फोटोग्राफरों और विडियोग्राफरों तक पहुंचाने के लिए फुजिफिल्म, इस तरह के वर्कशॉप करते रहती है.

जे पी ए के विशेष आग्रह पर फुजिफिल्म के इंडिया हेड रंजीत नायर, पूर्वी भारत के हेड राकेश सोनी और टेकनिकल एक्सपर्ट देबेश पटनायक ने संस्था के फोटोग्राफरों को फुजिफिल्म कलर साइंस और AI टेक्नोलॉजी से युक्त 25 कैमरों एवं अनेक कैमरा लेंसों की डेलीवरी की.

नयी टेक्नोलॉजी के कैमरों का उपयोग कर फोटोग्राफी का स्तर बढ़ेगा. जे पी ए के अध्यक्ष मनोज गोराई ने बताया की फुजिफिल्म हमेशा फोटोग्राफरों का सहयोग तकनीकी और समाजिक रूप से करती रहती है.

संस्था के सचिव सुशांत प्रसाद ने बताया की फुजिफिल्म द्वारा इस ऑफर के साथ साथ भविष्य में भी विशेष सहयोग का आश्वासन दिया गया है.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, निखिल गुप्ता, कौशिक कुमार, बबलू वर्मा, सुमंत सिंह, गौरव भाटिया, विजय कुमार के साथ साथ संस्था के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply