ncc
Latest News झारखण्ड

एन.सी.सी. प्रशिक्षण शिविर (संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -5 एवं थल सेना ग्रुप लांच कैंप ) :: ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद को कैडेटों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

ncc

रांची, झारखण्ड । जुलाई | 08, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा सी.ए.टी.सी.-5 एवं टी.एस.सी. लांच कैंप का आयोजन का आयोजन किया गया जो 11 जुलाई 2017 तक चलेगा |

आज दिनांक 08 जुलाई 2017 को भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कैडेटों को कौशल विकास के बारे में जानकारी दी |उन्होंने कडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और युवा देश के पथप्रदर्शक होते है |आज हमारे देश के युवओं में हुनर की कोई कमी नही है बस उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शक की आवस्यकता है |कैडेटों को साइबर सिक्योरिटी से आये हुए अतिथि  राकेश ने साइबर क्राइम के बारे ने अवगत कराया |उन्हीने इन्टरनेट के वरदान और अभिशाप के बारे में बताया |आज एन.सी.सी. राँची ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद को एन.सी.सी. कडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया |इस शिविर के संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल अनुल कुमार एस. है |शिविर में सूबेदार मेजर लखबीर सिंह , बी.अच्.ऍम. संत बहादुर मगर आदि पूर्णकालिक प्रशिक्षक उपस्थित है |

Leave a Reply