रांची, झारखण्ड । मई | 28, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्राशिक्षण शिविर -1 2017 जो की बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 20 मई से 29 मई तक चलाया जा रहा है | आज शिविर का नौवा दिन था |आज शिविर में सुबह 05 बजे से 06:30 बजे तक योग प्रशिक्षक आर.टी.सी. कॉलेज के प्रधानाचार्य पारस नाथ महतो द्वारा बहुत अद्भुत तरीके से 500 कैडेटस् को योग करवाया गया व साथ ही कौन सी बीमारी के लिए कौन सा आसान करना है यह भी बताया गया और स्वास्थ्य सम्बंधित बहुत सारी जानकारी दी गयी |इसके बाद कैडेटस् को ड्रिल , फायरिंग , मैप रीडिंग ,हाइजीन लेक्चर हुए |आज कैडेटों का कैंप फायर और्गेंनाएज किया गया , जिसमे कैडेटों ने ने बहुत ही उम्दा तरीक़े से प्रोग्राम किया |कैडेटस् का उत्साह देखते हुए शिविर के दौरान भिन्न भिन्न प्रतियोगिता करवाई गयी और उनके प्रोत्साहन के लिए कैंप कमान्डेंट कर्नल अनिल कुमार एस. ने गिल्ड मैडल और सिल्वर मैडल से सम्मानित किया | इस कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए डॉ. महेश्वर सारंगी का बहुत ही योगदान रहा है | 29 मई 17 को सभी कैडेटस् अपने घर वापिस जायेंगे |इस शिविर के संचालक लेफ्टिनेन्ट कर्नल अनिल कुमार एस. , होनररी लेफ्टिनेन्ट राजेश कुमार , सुबेदार मेजर लखबीर सिंह ,सुबेदार डी .एन. सिंह , सुबेदार ब्रह्मेश्वर सिंह , सुबेदार रामबिलास उरांव , बी.एच्. ऍम. संत बहादुर मगर , सी. अच्.ऍम. रतन गुरुंग ,हवलदार भैरव आदि उपस्थित थे |
Related Articles
अस्सी पंजाबी ने जरूरतमंदों के बीच बरसाती का किया वितरण
राची, झारखण्ड | जुलाई 17, 2024 :: रांची: अस्सी पंजाबी के बैनर तले रिक्शा चालकों एवं जरूरतमंदों के बीच 200 रेनकोट बरसाती का वितरण विभिन्न जगह पर किया गया जिसमें बिग बाजार चौक, लाला लाजपत राय चौक, अल्बर्ट एक्का चौक पर बरसती का वितरण किया गया जिसमें अस्सी पंजाबी के सदस्य के साथ ही साथ […]
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी झारखंड की बैठक
राची, झारखण्ड | जुलाई 15, 2024 :: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी झारखंड ने प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। जिसमें बीएसपी के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष सहित 24 जिला के नेता शामिल हुए। बीएसपी के कार्यों के प्रभाव से प्रभावित होकर कई लोगों ने बीएसपी का दामन थामा। जिसमे […]
सरस मेला में कलाकृति के द्वारा लोक चित्रकला शिविर का आयोजन
रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 31, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 31 दिसंबर को राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला प्रांगन में राष्ट्रीय लोक चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के 20 छात्रों के द्वारा देश के […]