राची, झारखण्ड | जून | 07, 2024 ::
भीषण गर्मी में जल संकट से मछली की तरह तड़प रहे हैं राजधानी रांची वासी : उत्तम यादव
राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के द्वारा राजधानी रांची में जल संकट को लेकर राजा हाता रोड, नियर संस्कृत कॉलेज के समझ राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई है l
राजधानी रांची के लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं पीएचडी विभाग एवं यहां के माननीय को इससे कोई मतलब नहीं है आज राजधानी के सैकड़ो गली मोहल्ले ऐसे हैं जहां पूरी रात पानी के लिए महिला, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग पानी के लिए रात जागी कर रहे हैं आज राजधानी रांची वासियों को नल का जल के माध्यम से जो सप्लाई पानी मिल रही है वह पूरी तरह गंदी है सप्लाई नल का पानी का खुलने का कोई समय नहीं है रात को 12:00 बजे खुलेगी या सुबह 4:00 बजे खुलेगी या दिन के 2:00 बजे खुलेगी कोई समय सीमा तय नहीं है जिसके कारण आम व्यक्ति बहुत ही परेशान है आज राजधानी रांची में जुडको के द्वारा दर्जनों की संख्या में पानी का बड़ा-बड़ा टंकी बनाई जा रही है आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकी बनकर तैयार है पाइपलाइन बिछ चुकी है लेकिन रांची के लोगों को पानी कब नसीब होगा या तो ईश्वर ही जाने आज डेम में 25 फीट से लेकर 30 फीट तक का गाद भर चुका है बरसात के दिनों में डेम कैसे भरे इसकी चिंता किन्हीं को नहीं है कोई सुनने वाला नहीं है लगता ही नहीं है कि रांची के लोग राजधानी में रहते हैं l इन्हीं सारी मांग को लेकर कल दिनांक 8 जून संध्या 4:30 बजे पीएचडी विभाग, एवं यहां के माननीय को जागने को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्य रांची की सड़कों पर उतरेगी कल जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से परमवीर अल्बर्ट इक्का चौक तक पानी को लेकर मार्च निकालेगी मार्च परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने के तत्पश्चात प्रदर्शन में तब्दील हो जाएगी l अगर 48 घंटे में कोई रास्ता नहीं निकलती है तो मंगलवार को पीएचडी कार्यालय का घेराव करेगी एवं तब भी नहीं जागी तो पेयजल मंत्री माननीय मिथिलेश ठाकुर का आवास का घेराव करेंगे l
आज के प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय शक्ति केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव केंद्रीय उपाध्यक्ष नितेश वर्मा केंद्रीय संयोजक उमेश साहू आर्यन मेहता विशाल साहू जी उपस्थित थे l