राची, झारखण्ड | सितम्बर 03, 2024 ::
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ओबीसी समुदाय के आरक्षण को बढाकर नवीं सूची में डालने और जाति जनगणना के लिए पुनः क्रमबद्ध आंदोलन करेगा। पहले चरण में राज्य के सभी सांसदों, सभी पार्टियों के अध्यक्षों को इस बाबत मांग पत्र सौंपी जाएगी और महामहिम राजभवन के समक्ष 10 सितंबर को विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त बातें आज प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि ओबीसी के साथ लगातार नाइंसाफी हो रही है। ओबीसी को छोड़कर सभी वर्गों को उसके जनसंख्या अनुपात में आरक्षण प्राप्त हो गया है तो फिर ओबीसी के साथ भेदभाव क्यों? जब राज सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर नवीं अनुसूची में डालने हेतु महामहिम राज्यपाल को भेजा गया है जिसे कार्य रूप नहीं दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि महामहिम राज्यपाल महोदय राज्य सरकार से प्राप्त ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजी जाए।
प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार, प्रदेश सचिव सुग्रीव यादव, वसीम अकरम, कमलेश चौधरी,कुमार श्रीराम , पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।