रांची, झारखण्ड | मई | 23, 2019 :: प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज (डॉ. सुनील बर्मन) जी ने विश्लेषण कर बताया, कि नरेंद्र मोदी, पुनः होंगे प्रधानमंत्री …..
बृश्चिक लग्न एवं बृश्चिक राशि, कर्मेश सूर्य लाभः स्थान और लाभ भाव में स्वग्रही बुद्ध उच्चस्थ होकर विराजमान होकर, महालक्ष्मी योग वाली कुंडली के स्वामी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सप्तमेश शुक्र कर्म स्थान पर ऊर्जा एवं आकर्षण के साथ काम करने की शैली,
बुद्ध के प्रभाव से राष्ट्र को लाभ प्रदान करवाना, श्री के प्रभाव से यश -सम्मान में बृद्धि और पराक्रमेश मंगल के कारण प्रतिद्वन्दी को फटकने न देना, शुक्र के प्रभाव से हमेशा चुस्त, तरोताजा, और शलीके से रहना, इनकी कुंडली की विशेषता है,
वर्तमान समय में चन्द्रमा की महादशा में केतु की अंतर्दशा चल रही है, 25 मई, जो कि निर्णायक समय है, उस समय चन्द्रमा की महादशा में केतु की अंतर्दशा के अंतर्गत मंगल की प्रत्यंतर्दशा रहेगी, ये सारी स्थिती इनके पूरे पक्ष में बनती है, क्योंकि मंगल ईन्हें पराक्रमी बनाये हैं, चन्द्रमा नीचस्थ होने के बावजूद भी राजयोग प्रदान किये हैं, केतु भी कारकभाव में ही विराजमान हैं, अतः वह समय इन्हें पुनः उसी पड़ पर आसीन कराएंगे,
इनकी कुण्डली से यह भी आशा की जा सकती है, इनके द्वारा राष्ट्र ऊन्नत्ति के मार्ग पर प्रसस्त होता रहेगा, सन्तान भाव की उदासीनता इन्हें त्यागी बनाकर राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को इंगित करता है ……….!!