Breaking News Latest News झारखण्ड

शहीदी गुरुपर्व 16 एवं 17 जून को

राँची, झारखण्ड ।  जून | 13, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में 16 एवं 17 जून को पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व मनाया जाएगा.
इस उपलक्ष्य में सत्संग सभा द्वारा 16 जून, शनिवार को रात 8 बजे से 11.15 बजे तक तथा 17 जून, रविवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें शिरकत करने के लिए सिख पंथ की महान शख्शियत भाई साहिब भाई ओंकार सिंह जी,ऊना वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं जो शबद कीर्तन कर राँची की सिख संगत को निहाल करेंगे.इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा तथा भाई भरपूर सिंह जी द्वारा शबद गायन होगा तथा मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी कथावाचन करेंगे.दोनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की नई पालकी साहिब के आगमन की खुशी में 16 जून को सुबह 4.45 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर कॉलोनी का भ्रमण कराया जाएगा.
शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए स्त्री सत्संग सभा द्वारा हर वर्ष 40 दिन लगातार सामूहिक सुखमनी साहिब जी का पाठ पढ़ा जाता है.इस वर्ष पाठों की लड़ी की शुरुआत 7 मई को हुई थी जिसका समापन 15 जून को होगा. रोजाना सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा शाम 4 बजे से 5 बजे तक सामूहिक रूप से सुखमनी साहिब जी का पाठ पढ़ा जा रहा है.समाप्ति के बाद सभा द्वारा रोजाना संगत के लिए चाय प्रसाद की सेवा की जा रही है.
सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने शहर के तमाम सिख धर्मावलंबियों से शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सजाए जा रहे दोनों दीवानों में शामिल होने का आह्वान किया है.

Leave a Reply