Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

रामगढ़ का नाम रोशन :: सीएसआईआर जेआरएफ में नैन्सी को 133वां रैंक

राची, झारखण्ड | अगस्त | 01, 2023 :: रामगढ़ निवासी छात्रा नैन्सी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में 133वां रैंक प्राप्त किया है। देश भर से कुल 78168 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें नैन्सी ने 99.09 परसेंटाइल तथा 133 रैंक लाकर शानदार सफलता हासिल की।
इस परीक्षा में कुल 4400 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। रामगढ़ जिले का नाम रौशन करने के लिये क्षेत्र के अनगिनत शिक्षाप्रेमियों ने नैन्सी के साथ ही पिता उमेश राजगढ़िया और माता अनीता देवी को बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि नैन्सी राजगढ़िया ने दसवीं और बारहवीं की शिक्षा श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा से हासिल करने के बाद संत जेवियर कॉलेज, रांची से बीएससी की पढ़ाई की।
इसके बाद बंगलौर स्थित माउंट कार्मेल कॉलेज से एमएससी किया।
वर्तमान में वह मणिपुर यूनिवर्सिटी जयपुर में बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रही है।

Leave a Reply