राँची, झारखण्ड । जून | 02, 2017 :: रांची नागरिक समिति के सचिव तथा डी,आर यू सीसी रेलवे के सदस्य संदीप नागपाल रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे और राज्य में रेलवे के लंबित मांगों से उन्हें अवगत कराएंगे एवं रेलवे सम्बन्धित जनसमस्याओं की जानकारी देंगे। नागपाल ने बताया रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ५ जून को रांची रेलवे स्टेशन में लिफ्ट तथा नवीनीकृत पे एंड यूज टाँयलेट का उद्घाटन एवं चक्रधरपुर मंडल के गमहरिया-सीनी खंड में पांच सीमित ऊंचाई वाले भूमिगत मार्गों के लोकार्पण के शुभ अवसर पर रांची पधार रहे हैं नागपाल इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
