film on anti ragging
Latest News कैंपस झारखण्ड

एंटी रैगिंग पर बनी लघु फिल्म ‘‘ना और हाँ’’ की स्क्रीनिंग

रांची, झारखण्ड । दिसम्बर | 10, 2017 :: कल दिनांक 09.12.2017 को राँची विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में फिल्म ‘‘ना और हाँ’’ की स्क्रीनिंग की गई। रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ॰सुशील कुमार अंकन ने यह फिल्म‘‘ना और हाँ ’’ का लेखन, निर्देशन और निर्माण किया है। इस फिल्म में राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ॰ रमेश कुमार पाण्डेय, प्रतिकुलपति डॉ॰ कामिनी कुमार, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ॰पी॰के॰वर्मा, कुल सचिव डॉ॰ अमर कुमार चौधरी, उपकुल सचिव डॉ॰ प्रीतम कुमार, राँची कॉलेज के प्राचार्य डॉ॰उमेश चन्द्र मेहता, सीटी एस॰पी॰अमन कुमार (आई॰पी॰एस॰), मनोचिकित्सक डॉ॰ पवन कुमार बर्णवाल, झारखंड मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन (लिगलसेल) के स्टेट प्रेसिडेंट विकास कुमार, माननीय उच्च न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती इंदू पराशर आदि के रैगिंग पर विचार संकलित किए गये हैं। इस फिल्म में रैगिंग के मानसिक, सामाजिक, शैक्षणिक और संवैधानिक पहलूओं पर गंभीरता से विचार किया गया है। छोटे छोटे विडियो इलुस्ट्रेशन से सजी यह फिल्म की अवधी लगभग 15 मिनट की है।

film on anti ragging

ध्यातव्य है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार रैगिंग पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारत के विश्वविद्यालयों में फिल्म निर्माण करने को कहा गया था। प्रत्येक विश्वविद्यालय से कम से कम तीन फिल्में बनाकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पास 30 नवम्बर तक जमा करना था। राँची विश्वविद्यालय ने भी तीन फिल्में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पास जमा कराई।

इस फिल्म के सभी कलाकार विभिन्न पी.जी. विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ तथा राँची कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र हैं। प्रायः सभी ने पहली बार इस तरह की फिल्म में अभिनय किया है।

film on anti ragging

आज फिल्म के प्रदर्शन के अवसर पर ‘‘रैगिंग नहीं करने की शपथ के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर दर्शनशास्त्र की प्रोफेसर एवं पूर्व डीन डॉ॰सरस्वतीमिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ॰सी॰ कामेश्वरी, डॉ॰ उषाकिरण, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ॰ लादिर उराँव, डॉ॰ एस॰पी॰सिंह, योगा विभाग की निदेशक एवं राजनीति विज्ञान की पूर्व विभागध्यक्ष डॉ॰ टुल्लु सरकार, पत्रकारिता विभाग के निरंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। सब ने फिल्म को काफी सराहा।

 

 

Leave a Reply