Latest News झारखण्ड

भोजपुरी फिल्म फीचर सास ननंद भोजाई का हुआ मुहूर्त

रांची, झारखण्ड ।  मार्च | 29, 2018 :: आज दिनांक 29 03 2018 दिन गुरुवार को वर्ल्ड वाइड चैनल  के तत्वधान में भोजपुरी फिल्म  सास ननंद भोजाई का मुहूर्त ऑड्रे हाउस में पारंपरिक तरीके से हुआl झारखंड फिल्म नीति के अंतर्गत झारखंड में बन रही काफी लोकप्रिय एवं पारिवारिक फिल्म का मुहूर्त  पद्मश्री  मुकुंद नायक  ने  क्लैप कर एवं गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर कियाl इस अवसर पर  राइटर एंड डायरेक्टर मनोज  नारायण, प्रोडयूसर रत्नाकर कुमार, आलोक कुमार, सीईओ, खेलगांव, संजय कुमार आई पी आर डी असिस्टेंट डायरेक्टर चंद्रा भंडारी, म्यूजिक श्याम देहाती,  डीओपी राजू विक्रम थापा, हाइट डायरेक्टर रोशन श्रेष्ठ, कोरियोग्राफी कविराज, प्रोडक्शन मैनेजर शांतनु सिन्हा भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन,   आदि ने संयुक्त  मुहूर्त कियाl यह फिल्म परिवारिक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित यह पारिवारिक पिक्चर बेटी से लेकर बहू एवं समाज की कुरीतियों को यह फिल्म प्रदर्शित करता है समाज की दिशा एवं समाज में घटने वाले घटनाओं पर आधारित पिक्चर हैl फिल्म के मुख्य कलाकार हीरो निसार खान  एवं हीरोइन एनजी निरोला  हैl मुख्य कलाकार में  स्वीटी खड्डा, राजा घोष, आकांक्षा दुबे, युवराज,  आदि  उपस्थित थेl यह जानकारी फिल्म पी आर ओसंजय पुजारी ने दीl

Leave a Reply