रांची, झारखण्ड । मार्च | 29, 2018 :: आज दिनांक 29 03 2018 दिन गुरुवार को वर्ल्ड वाइड चैनल के तत्वधान में भोजपुरी फिल्म सास ननंद भोजाई का मुहूर्त ऑड्रे हाउस में पारंपरिक तरीके से हुआl झारखंड फिल्म नीति के अंतर्गत झारखंड में बन रही काफी लोकप्रिय एवं पारिवारिक फिल्म का मुहूर्त पद्मश्री मुकुंद नायक ने क्लैप कर एवं गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर कियाl इस अवसर पर राइटर एंड डायरेक्टर मनोज नारायण, प्रोडयूसर रत्नाकर कुमार, आलोक कुमार, सीईओ, खेलगांव, संजय कुमार आई पी आर डी असिस्टेंट डायरेक्टर चंद्रा भंडारी, म्यूजिक श्याम देहाती, डीओपी राजू विक्रम थापा, हाइट डायरेक्टर रोशन श्रेष्ठ, कोरियोग्राफी कविराज, प्रोडक्शन मैनेजर शांतनु सिन्हा भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, आदि ने संयुक्त मुहूर्त कियाl यह फिल्म परिवारिक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित यह पारिवारिक पिक्चर बेटी से लेकर बहू एवं समाज की कुरीतियों को यह फिल्म प्रदर्शित करता है समाज की दिशा एवं समाज में घटने वाले घटनाओं पर आधारित पिक्चर हैl फिल्म के मुख्य कलाकार हीरो निसार खान एवं हीरोइन एनजी निरोला हैl मुख्य कलाकार में स्वीटी खड्डा, राजा घोष, आकांक्षा दुबे, युवराज, आदि उपस्थित थेl यह जानकारी फिल्म पी आर ओसंजय पुजारी ने दीl
Related Articles
रांची प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा छःसूत्री मांगपत्र, प्रेस क्लब आने का दिया न्योता
राची, झारखण्ड | सितम्बर 19, 2024 :: रांची प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मुलाक़ात कर उन्हें छःसूत्री मांगपत्र सौंपा है। राज्यपाल को प्रेस क्लब द्वारा अंगवस्त्र और पौधा दे कर अभिनन्दन किया गया। राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में कहा […]
अपने खर्च पर अपनी दुकान या घर के बाहर या छत पर भाजपा के तीन झंडे लगाएं : महेश पोद्दार
राची, झारखण्ड | मई | 05, 2024 :: पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने भाजपा समर्थकों से अपने घर और दुकानों पर पार्टी का झंडा लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अपने खर्च पर अपनी दुकान या घर के बाहर या छत पर भाजपा के तीन झंडे लगाएं। श्री पोद्दार ने कहा कि […]
आनन्द नगर गांड़ीगाव के लोगों को अब कोकर आने के लिए खेलगांव जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी : सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 16, 2022 :: उपमहापौर आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड नं 07 स्थित कोकर एवं गाड़ी गांव क्षेत्र में कुछ माह पहले निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा कोकर गाड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की समस्या से अवगत कराया गया था निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानो से किए […]