Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

राज्यपाल श्री रमेश बैस ने वरिष्ठ पत्रकार सुनील बादल के उपन्यास मोंय सुशीला का किया लोकार्पण

रांची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 26, 2021 :: झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज राजभवन में वरिष्ठ पत्रकार और प्रसारक सुनील बादल के उपन्यास मोंय सुशीला का लोकार्पण किया ।

वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त और वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं साहित्यकार डॉ अशोक प्रियदर्शी भी मौके पर मौजूद थे ।

पद्मश्री बलबीर दत्त ने उपन्यास को एक अलग विधा से लिखा गया पठनीय उपन्यास बताया जबकि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा है कि उपन्यास जीवंतता लिए हुए हैं और एक बार पढ़ना शुरू करते पर बीच में छोड़ना मुश्किल है ।

लेखक सुनील बादल ने बताया कि उपन्यास झारखंड की एक राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित घटना से प्रेरित काल्पनिक कहानी है जो थ्रिलर और अंत तक सस्पेंस से भरा है।

उनकी साझा संस्करण वाली नौ पुस्तकें पहले आ चुकी हैं और यह उनका पहला उपन्यास है जिसका अंग्रेजी और नागपुरी में अनुवाद किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा ।

कुछ अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित होने वाली है जिसमें फिल्म एप्रिसिएशन का अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद और आर्ट ऑफ इंटरव्यू दो पुस्तकें और आने वाली हैं।

नोशन प्रेस चेन्नई से प्रकाशित उपन्यास अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बिक रही हैं और आज से नोशन प्रेस के 150 देशों के 30 हजार स्टोर्स में भी खुली बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। पुस्तक के कवर पेज में मुंबई की मॉडल श्रेया सिंह राजपूत ने मॉडलिंग की है।

Leave a Reply