Mp sanjay seth on one day fast
Breaking News Latest News झारखण्ड

रांची के सांसद संजय सेठ ने अपने आवास पर उपवास रखा :: कहा कोरोना महामारी से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 22, 2020 :: रांची के सांसद संजय सेठ ने आज अपने आवास पर सुबह 10:00 am से अपराहन 4:00 बजे तक उपवास रखा
सांसद सेठ ने कहा इस कोरोना महामारी से निपटने में राज सरकार पूरी तरह विफल रही इसी को लेकर आज पूरे प्रदेश में उपवास कार्यक्रम झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आह्वान पर आयोजित की गई
सांसद सेठ ने कहा राज्य सरकार झारखंड की जनता के प्रति जिम्मेवारी का निर्वहन करने में विफल साबित हुई है
राज्य सरकार झारखंड के बाहर फंसे छात्र छात्राओं, रोजगार के लिए बाहर गए मजदूर कामगार, या इलाजरत झारखंड के नागरिक जो बाहर फसे हुए हैं उनको लाने की व्यवस्था तुरंत करें सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गए हैं सिर्फ बहाना बाजी कर केंद्र सरकार पर दोषा रोपन कर रहे हैं
झारखंड में लाखों ऐसे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उसके लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं
भाजपा के द्वारा मोदी अहार का वितरण इनका पेट भरने में सहारा बना सरकार द्वारा गरीबों के बीच ना मास्क ना सेनेटाईजर बांटा गया बल्कि रांची सहित पूरे झारखंड में मास्क और सेंनेटाईजर का वितरण भाजपा के द्वारा किया गया लॉक डाउन के कारण किसानों खासकर सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों की स्थिति दयनीय हो गई राज सरकार तुरंत उन्हें मुआवजा दे ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे डेरी फार्म जो दूध का उत्पादन कर रहे हैं उनका भी बुरा हाल है
सरकार सभी प्रखंड में दूध कलेक्शन सेंटर खोले ताकि उसके दूध का सही कीमत मिल सके और पालतू पशु को भर पेट आहार दे सके झारखंड के बाहर से छात्र को उत्तर प्रदेश सरकार की तरह झारखंड सरकार भी वापस लाए बहाना ना करें अपनी इच्छा शक्ति की कमी को छुपाने के लिए केंद्र पर दोषा रोपन ना करें
केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद कर रही है 256,85 करोड सहित अप्रैल माह का सेंट्रल टैक्स का 1525,27 करोड प्रधानमंत्री किसान योजना के तहद 232,57 करोड प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 356,16 करोड उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर देने के लिए 235,28 करोड रुपए दिए गए हैं
किसके साथ अन्य कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा रुपया दिया गया है
विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सहित मेडिकल equipments सहित सभी तरह की सुविधाएं दे रही है

Leave a Reply