Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, अमरावती और नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाऊंडेशन के बीच सहयोग समझौता 

अमरावती | जून  | 22, 2022 ::  नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन ने श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती के साथ आज दिनांक 22 जून 2022 को सहयोग समझौते के ऊपर (MOU) साइन किया l जिसके तहत पूरे देश के नवोदय व गैर नवोदय के छात्र इत्यादि की शिक्षा कम शुल्क में उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती व नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन मिलकर शिक्षकों एवं प्राचार्य के द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए बच्चों के मानसिक और शारीरिक, स्वास्थ्य, सशक्त अन्य राष्ट्र निर्माण संबंधित मुद्दों पर भी काम करेंगे। सहयोग समझौते के ऊपर हस्ताक्षर श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, अमरावती के प्राचार्य श्रीमती डॉ अंजली प्र . ठाकरे जी ओर नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के संस्थापक, प्रबंधक निर्देशक श्री देव कुमार सेन के द्वारा हस्ताक्षर किये गये । नामित हस्ताक्षर श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती के वरिष्ठ अध्यापक श्री डॉ. उल्हास देशमुख जी ओर श्री प्रेमसिंह सायर ( वरिष्ठ अध्यापक, योग विभाग) एवं योग शिक्षिका डॉक्टर सरोजिनी उंबरकर के द्वारा किया गया ।

इस MOU का उद्देश्य निम्न है :-

1.नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाऊंडेशन के नोंदणी कृत खिलाड़ी खिलाड़ी श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती खेल के ( बास्केटबॉल मैदान, जूडो हॉल, बैडमिंटन हॉल, क्रिकेट ग्राउंड , योगा हॉल , एथलेटिक ट्रेक, इत्यादि ) का उपयोग अपने खेल के क्षेत्र में विकास करने के लिए कर पाएंगे ।

2. खेल के क्षेत्र में करियर काउंसलिंग कराना और खेल के क्षेत्र में विकास कराना ।

3. दोनों संस्थाओं के समझौते के दौरान संस्थानों द्वारा खेल विशेषज्ञ एक दूसरे के कार्यों में सहयोग करेंगे।

4. संपूर्ण भारत के नवोदय व गैर नवोदय छात्र एवं छात्रा अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा कम शुल्क मे प्राप्त कर पाएंगे।

दोनों संस्थान के बीच यह समझौता 5 वर्षों के लिए किया गया है । इस ऐतिहासिक सहयोग समझौते को सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply