Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

राची, झारखण्ड | जून | 09, 2024 ::

मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके वीरता, शौर्य, त्याग, पराकर्म और अटूट प्रण पर चर्चा करके मनाई गई, लोगो ने उनके जीवन से प्रेरणा लिया, महाराणा प्रताप का जन्म 1540 मे हुआ था उनकी जयंती विक्रम संवत के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया जो इस वर्ष आज 9 जून है को हर वर्ष मनाई जाती है, एसोसिएशन के अध्यक्ष नेमीं चंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव सुनील माथुर, अमरजीत गिरधर, प्रदीप राजगढ़िया, अरुण बुधिया, ललित पचीसिया, जय प्रकाश अग्रवाल, प्रेम मित्तल, ओ पी लाल, ललित पचीसीया अरुण केजरीवाल, गोपाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, पवन गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, नारायण महेश्वरी, प्रेम मित्तल इत्यादि शामिल हुए।

Leave a Reply