Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

उद्यमिता और व्यावसायिक नेतृत्व के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 13, 2023 :: आज दिनांक 13 अक्टुबर 2023
झारखंड विमेन एसोसिएशन एवं नैशनल ST/SC हब NSIC
राँची उद्योग भवन कोकर इन्डस्ट्रियल एरिया में बैठक हुई l

कार्यक्रम का उद्देश्य:
उद्यमिता और व्यावसायिक नेतृत्व के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाना. अवसरों और श्रम बाजार परिणामों में लैंगिक समानता लेकर आना l
महिला सशक्तिकरण को मजबूती से आगे बढ़ाना l
व्यापार ऋण प्राप्त करते समय आने वाली सामान्य चुनौतिया का समाधान करवाना l

जिसमें MSME का काफ़ी योगदान रहा l
मुख्य अतिथिगन किरण मारिया तीरु , ज्योति कुमारी , नितू मैम , निरंजना हेरेन्ज टोप्पो, एलिना होरो , कुमारी निशू, गोरव सर, एवं झारखंड विमेन एसोसिएशन की मुख्य कार्यकारिणी माला कुजूर्, नीलम बिरुलि ,म्रिनालिनि,
मेलानी बार्ला , सान्ति लता हो , शीतल प्रतीक्षा टोप्पो , रौशनी खल्खो , माग्रिटा डुन्ग डुन्ग इत्यादि मौजुद थे l
MSME, CGTMC एवं ZED सेर्टिफ़िकेशन पर भी विशेष चर्चा हुई l झारखंड में उभरती हुइ महिला उद्यमीयों का सम्मान किया गया l

Leave a Reply