Breaking News

पंडरा बाजार कृषि मंडी की समस्याओं पर बैठक

 

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 03, 2021 ::  पंडरा बाजार प्रांगण की अव्यवस्था से व्यापारियों को रही कठिनाईयों की सूचना प्राप्ति पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने पंडरा बाजार का दौरा कर, व्यापारियों से वार्ता की। आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के व्यापारियों ने अवगत कराया कि बाजार प्रांगण में नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण व्यापारियों के साथ ही यहां आनेवाले ग्राहकों को कठिनाई होती है। इसी प्रकार बाजार समिति के मुख्य पहुंच पथ बनहोरा रोड की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिस कारण उस मार्ग से होकर बाजार तक किसी भी वाहन का पहुंचना जोखिम भरा है। इस समस्या से बाजार समिति के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया किंतु अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

व्यापारियों की समस्या को देखते हुए फेडरेशन चैंबर के पदाधिकारियों ने बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद के साथ मुलाकात की और समस्या के जल्द निराकरण का आग्रह किया। आलू-प्याज मंडी में स्ट्रीट लाईट की समुचित व्यवस्था के साथ ही बाजार प्रांगण में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करने हेतु चैंबर उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल के आग्रह पर बाजार समिति के सचिव ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

मौके पर चैंबर उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामलखन साहू, रोहित कुमार, मदन साहू, राहुल साहू, रमाशंकर साहू उपस्थित थे।

* जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
राज्य वाणिज्यकर कार्यालय, झारखण्ड के विशेष अंचल-रांची द्वारा आज चैंबर भवन में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विशेष अंचल के राज्य कर उपायुक्त दीपक वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को जीएसटी से हो रही कठिनाईयों का समाधान करने के साथ ही कैंप में आये लोगों का जीएसटी निबंधन सुनिश्चित कराया गया। उक्त जानकारी चैंबर के जीएसटी उप समिति चेयरमेन ज्योति पोद्दार ने देते हुए कहा कि कैंप में कुछ व्यापारियों ने जीएसटी में निबंधन की सुविधा का लाभ उठाया तथा कई व्यापारियों ने जीएसटी संबंधित जानकारियां भी हासिल की। व्यापारियों के आग्रह पर भविष्य में जीएसटी जेपीटी के लिए विभाग के अन्य अंचलों द्वारा भी कैप लगाये जाने की सहमति बनाई गई।

कैंप में जीएसटी उप समिति के चेयरमेन ज्योति पोद्दार, सदस्य प्रमोद सारस्वत, स्टेट टैक्स ऑफिसर शिव कुमार, अनुपम तिग्गा, नवनीत सिंह के अलावा विभाग की ओर से फिरोज अहमद एवं संकटमोचन उपस्थित थे।

*राहुल मारू*
महासचिव
—————————————-
सभी प्रेस को प्रकाशनार्थ प्रेषित।

Leave a Reply