Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

संसदीय संकुल विकास ग्रामीण उद्यमी परियोजना :: प्रशिक्षित जनजाति युवतियों को प्रमाण पत्र

 

राची, झारखण्ड  | जनवरी I  18, 2023 :: 18 जनवरी 2023 को विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संसदीय संकुल विकास ग्रामीण उद्यमी परियोजना अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित जनजाति युवतियों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री राजीव चंद्रशेखर राज्य मंत्री कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने कियाl

माननीय राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री स्किल योजना जब 2016 में शुरू किया गया तो प्रधानमंत्री की सोच थी युवाओं को इस प्रकार तैयार किया जाए कि वह आत्मनिर्भर हो सकें साथ ही साथ आत्मनिर्भरता का यह मार्ग गांव से चलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकें साथ ही साथ उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त जनजातीय युवतियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह खुद आत्मनिर्भर बनेगी साथ ही साथ आसपास के क्षेत्रों के युवा एवं युवतियों के लिए एक मार्गदर्शक के रुप में सामने आएंगे क्योंकि इनका विश्वास काफी ऊपर है और इन्होंने स्किल के माध्यम से अपने को मजबूत किया हैl

इस संसदीय संकुल विकास परियोजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री अर्जुन मुंडा माननीय केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले भारत सरकार ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास भारती के 40 वर्षो के अथक प्रयास के बाद इस क्षेत्र में विकास की जो धारा वही है वह इस राज्य के लिए एक उदाहरण है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आईटी के माध्यम से जो बदलाव आजादी के बाद हुआ है वह काफी सराहनीय है उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से जहां युवा स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं वही वही युवा एवं युवतियां आत्मनिर्भर भी हो रही हैं श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सभी को समानता के आधार पर जरुरतमंद लोगों को स्किल के माध्यम से जोड़कर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि मानव संपदा की स्किल होने से आय का उपार्जन होगाl
इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता भारत सरकार ने अपने संदेश में कहा कि संसदीय संकुल विकास परियोजना के अंतर्गत जनजातीय युवतियों को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विकास भारती का सराहनीय योगदान रहा है जिससे युवतियां आगे चलकर आत्मनिर्भर हो सकेंगी l इस कार्यक्रम में श्री समीर उरांव राज्यसभा सांसद एवम् भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाती मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्किल इंडिया एवं संसदीय संकुल विकास ग्रामीण उद्यमी परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारे युवा आने वाले दिनों में प्रशिक्षण के माध्यम से अपना उद्यान खड़ा करेंगे साथ ही साथ इस क्षेत्र के युवा एवं युवतियां वन उत्पादों के माध्यम से आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस संसदीय संकुल विकास योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत विकास भारती में 200 युवतियों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसके तहत झारखंड के 11 जिलों से 17 प्रकार के अनुसूचित जनजाति किशोरी युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 4 जॉब रोल के तहत युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया हैl इस कार्यक्रम के अंतर्गत पदम श्री डॉक्टर अशोक भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास भारती पिछले 40 वर्षों से युवाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है l विकास भारती युवाओं एवं युवतियों के रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहा है जो कि कोरोनावायरस विभिन्न महिलाओं ने अपने उद्यम मुख्य रूप से सिलाई के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य किया और अपने दायित्व के प्रति महिलाएं सजग रहिए और अपनी जीविका को सही दिशा देने में सक्षम रही हैं साथ ही साथ विकास भारती शिक्षा कृषि स्वास्थ्य के साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसमें संस्था हर गांव का पानी गांव एवं खेत के पानी खेत के साथ-साथ हर हाथ को काम देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है जिसके माध्यम से देश आत्मनिर्भर बन सकता है और उन्होंने कहा कि 200 युवती या 200 परिवार के साथ साथ अन्य लोगों के आर्थिक संपन्नता में भी भाग लेंगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 200 जनजाति युवतियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया प्रशिक्षित युवतियों के द्वारा अतिथियों के समक्ष अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीईओ श्री वेद मणि त्रिपाठी ने धन्यवाद …

Leave a Reply