Breaking News Latest News झारखण्ड

बेड़ो मे झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट झारखंड प्रदेश के तत्वावधान मे  पत्रकारो की बैठक आयोजित :: पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव पारित

बेड़ो, झारखण्ड |  दिसम्बर  | 20, 2020 ::  झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट झारखंड प्रदेश के तत्वावधान रविवार को बेड़ो प्रखंड के बारीडीह बगीचा में मांडर विधानसभा के बेड़ो, लापुंग, ईटकी, मांडर व चान्हो प्रखंड के पत्रकारो की बैठक आयोजित की गई। जहां पत्रकारों ने पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव पारित उन्हें सौपा। इधर बैठक की अध्यक्षता करते हुए झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव शिव अग्रवाल ने आगामी 23 दिसंबर को आहूत रांची नगर के हटिया ओबरा रोड स्थित नंदन पैलेस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने रांची महानगर समेत मांडर विधानसभा के सभी प्रखंड के पत्रकारों को 23 दिसंबर को शामिल होने को कहा। इस दौरान पत्रकारों ने पांच नए प्रस्ताव पारित किए जिनमे

एग्रेडेशन का लाभ प्रखंड के सभी पत्रकारों को दिया जाए,

प्रखंड के पत्रकारों को गैरमजरूआ जमीन 10 डिसमिल आवंटित कर आवास योजना का लाभ दिया जाए,

पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए,

मोडल प्रखंड मुख्यालय में संसाधनों से युक्त सूचना संकलन कार्यालय की व्यवस्था

किये जाने  समेत कई बिंदुओं पर चर्चा विमर्श की गई। उल्लेखनीय हो कि पत्रकार सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, राज्य मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक नवींन जयस्वाल मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रताप सिंह, प्रदीप गुप्ता, जावेद खान,केदार महतो, श्रीमंत चटर्जी, सुनील कुमार गुप्ता, शिव शंकर कुमार, राम प्रसाद साहू, उज्जवल गुप्ता, राजू सिंह, तबरेज आलम, अनुज गुप्ता, राज रॉय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply