राँची, झारखण्ड । जनवरी | 07, 2018 :: राजधानी रांची की मेयर को कड़े प्रशासक के रूप में जाना जाता है पर आकाशवाणी के ‘हसीन लम्हें’ कार्यक्रम में सुनील सिंह ‘बादल’ के साथ बातचीत में 6 कक्षा की पढ़ाई के दौरान अपनी मां को खोने के बाद के बाद के संघर्ष को याद करती रो पड़ीं ।
गुमला जिले के चुरहू गांव में बचपन से विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानने वाली उरावं जनजातीय समुदाय की श्रीमती लकडा़ ने पीएचडी तक की पढ़ाई और एक॒-एक संघर्ष को खुलकर साझा किया है ।
आकाशवाणी रांची से इसका प्रसारण सोमवार को प्राथमिक चैनल मीडियम ) वेव्ह (एएम) 549 मेगाहर्त्ज़ पर दिन में 10 बजे और विविध भारती एफ़ एम बैंड 103.3 मेगाहर्त्ज़ पर गुरुवार को संध्या 6.30 पर किया जाएगा । परिकल्पना केन्द्र निदेशक राजेश कुमार गौतम की संयोजक आत्मेश्वर झा प्रस्तुति सुनील सिंह ‘बादल’ की, रिकॉर्डिंग दिनेश कुमार लाल की ।