राँची, झारखण्ड । जनवरी | 07, 2018 :: इक्कीस राज्यों से आए विभिन्न बच्चों ने दलदली चौक से 2 किलोमीटर की
साईकल रैली की जो अपने में एक लुभानवित कर देने वाला दृश्य था। इन बच्चों
के साथ इन के कोच भी थे जो इन का मार्गदर्शन कर रहे थे।इन बच्चों को
विभिनत रह के खेलों में हिस्सा लेते हुए देख एक बार भी यह प्रतीत नहीं
हुआ कि इनको मानसिक या शारीरिक रूप से किसी तरह की कोई परेशानी है या वो
किसी भी मामले में हम से कम है।
जेसीआइ रांची ने करीब तीन सौ बच्चों को
food पैकेट्स पकड़ाए जिसमे की एक भी तेल घी वाला पदार्थ नही था बल्कि
सारे ऐसे खाद्य पदार्थ थे जो हमारे सेहत के लिए या जो एक खिलाड़ी अपने
व्यंजन में पसंद करते हैं।सारे कोचेस और खिलाड़ी जेसआई की इस कार्य के
लिए अतिशुक्रगुज़ार एवं भावविभोर थे और उनका कहना था कि इन बच्चों को बस
इसी तरह थोड़े प्यार और स्नेह की आवश्यकता है जिस से वे जीवन के हर मोड़
पर आगे बढ़ सकें।
आज के इस कार्यक्रम में जेसआई के नए अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव सिद्धार्थ
जैसवाल, उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, अमित खोवाल,आज के कार्यक्रम के संयोजक
अंकित अग्रवाल, नवीन गाड़ोदिया, अभिषेक खैरवाल, अतुल मोदी, अभिषेक मोदी,गौरव माहेश्वरी, नितेश अग्रवाल, सुशील केडिया के साथ जेसरेट विंग की
सदस्या रजनी धंधनिया, पायल बजाज, श्वेता अग्रवाल और अन्य मौजूद