maskat bag of expo utsav is rocking in ranchi
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

एक्सपो उत्सव का मैस्कॉट बैग मचा रहा है रांची में धूम

maskat bag of expo utsav is rocking in ranchi
रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 05, 2017 :: जेसीआई रांची के सदस्य एक्सपो उत्सव 2017 को लोकप्रिय करने में दिन रात मेहनत कर रहे है.
संस्था द्वारा लांच किया गया एक्सपो उत्सव का मस्कट बैग रांची के लोगो को काफी पसंद आ रहा है.एक्सपो के प्रचार के लिए मस्कट बैग पूरी रांची में अलग-अलग जगहों पर घूम रहा है और रांची के लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे है. बच्चे-बड़े सभी मस्कट बैग के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे है. मस्कट बैग की लोकप्रियता सोशल मीडिया में भी दिख रही है.फेसबुक और वाट्सऍप पर इन दिनों इसने धूम मचा रखी है.
maskat bag of expo utsav is rocking in ranchi
संस्था के प्रवक्ता प्रतीक जैन ने बताया की इस बार एक्सपो उत्सव कुछ अलग अंदाज में दिखेगा और इसी क्रम में संस्था ने पहली बार एक बड़ा 32800 फ़ीट का   ऐ.सी जर्मन हेंगर बनाने का निर्णय लिया है. इस जर्मन हेंगर में 100 से ज्यादा स्टॉल होंगे. जिसमे ग्राहकों को अपने पसंद की वास्तु एक छत के निचे उचित मूल्य पर मिल सकेगी। इस एक हेंगर में इलेक्ट्रॉनिक,फर्नीचर,साज-सज्जा,खाद्य पदार्थ,किताबें,सेनेटरी,किचन यूटिलिटी,रियल एस्टेट आदि के देश-विदेश के स्टॉल होंगे।
युवाओं के लिए सेल्फी-ज़ोन होगा खास आकर्षण। और बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply