Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

नौ दिन में नौ कार्य करेगी, मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 16, 2023 ::

मारवाड़ी युआ मंच राँची समर्पण शाखा नवरात्रि के शुभ अवसर पर नौ दिन में नौ कार्य करेगी, जिसके अनुसार एकम के दिन शाखा ने किशोर गंज देवी मंडप में कन्या पूजन किया एवं कन्याओ को फल और चिप्स दिया गया ।
नवरात्रि के दूसरे दिन सेवा सदन अस्पताल में नवजात शिशु को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला , सचिव सपना सिंघानिया , विनीता सिंघानिया , पुजा अग्रवाल , दीपिका मोतिका , शुभा अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी ।

Leave a Reply