राची, झारखण्ड | मार्च | 11, 2025 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने हरमु रोड गौशाला में ग्यारस के उपलक्ष्य में गौ सेवा करवाई गईं।
राँची समर्पण शाखा द्वारा अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता* में हर एकादशी निरंतर गौ सेवा किया जा रहा है । ये सेवा आशा संथालिया के तरफ से कारवाई गई। गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है ।
आज की सेवा में गौ माता को हरी सब्जी, मूली, गाजर,पत्तागोभी, धनिया एवं अन्य सामाग्री खिलाई गई। गौ सेवा प्रभारी आशा संथोलिया एवं संयोजिका डॉली बंसल ने गौ सेवा की सारी तैयारियाँ सुचारू रूप से की।
कार्यक्रम में शुभा अग्रवाल,आशा संथाली, डॉली बंसल, सोनल अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थी।