राची, झारखण्ड | सितम्बर 03, 2024 ::
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची ने अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, और ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम के नए 2024-26 बैच के सभी छात्रों के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया।
सभी प्रोग्राम के लिए अलग-अलग दिनों में फ्रेशर्स डे मनाया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों का स्वागत करना था क्योंकि वे संस्थान में अपनी नई यात्रा शुरू कर रहे थे। इस कार्यक्रम में निदेशक, सहायक निदेशक, डीन अकादमिक, सभी चार प्रोग्राम के प्रमुख (एचओपी), फैकल्टी, स्टाफ, और संस्थान के पूरे छात्र समुदाय ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
संस्थान के निदेशक, डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे के स्वागत नोट मे संस्थान के विज़न और मिशन की प्रासंगकिता पर जोर दिया। डॉ कुजूर ने “जिम्मेदारी के साथ स्वतंत्रता” के महत्व पर बात की और छात्रों को आपस में विश्वास बढाने, रिश्तों को मजबूत करने और सबको साथ लेकर नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों के समुदाय के असीम टैलेंट को पहचानते हुए, निदेशक ने सीखने और बढ़ने की उनकी उत्सुकता की सराहना की और जिम्मेदार लीडर्स को सही मार्गदर्शन के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
इस बीच, संस्थान के सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे ने इन कार्यक्रमों में छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि हम छात्रों के इस दो वर्ष की यात्रा को सही आकार देने और उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन में संस्थान के मूल्यों को चित्रित करने के किये प्रयासरत है।
छात्रों ने स्किट तैयार किए, गीत गाए और नृत्य प्रस्तुतियां दीं तथा विभिन्न मनोरंजक खेलों के माध्यम से सभी नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी कार्यक्रम द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित और क्रियान्वित थे।
मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के विजेता थे:
• फाइनेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम – गरिमा आनंद और कुणाल कांत सोनल
• मार्केटिंग मैनेजमेंट प्रोग्राम – रीतिका स्नेह एक्का और विभूति दास यादव
• रूरल मैनेजमेंट प्रोग्राम – श्रुति सिंह और आशुतोष कुमार
• ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम – मेघना अंकिता मुर्मू और आयुष राज