राची, झारखण्ड | जून | 21, 2024 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा सेशन करवाया । यह सेशन योगा ट्रेनर राज सिंह द्वारा टीम स्प्रिट डांस एवं फिटनेस स्टूडियो रातु रोड में करवाया गया , योगा टीचर ने मेंबर्स को योग से सम्बन्धित जानकारी दी , और कई तरह के आसन सिखाये । शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सभी मेंबर्स से रोज़ योगा में कुछ समय देने की विनती की , और कहा हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए योगा का काफ़ी योगदान होता है , करे योग रहे निरोग को याद करते हुए सब ने रोज़ योग करने का प्रण लिया । शाखा द्वारा योगा टीचर को अंग्वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संयोजिका कोमल झुनझुनावाला एवं आशा सराफ़ ने कार्यक्रम की सारी तैयारी की ।
मोके पर अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, कोमल झुनझुनवाला , आशा सराफ़ , रितु पोद्दार, दीपिका मोतिका ,कविता जालान , पायल जैन , सोनल , कृष्ण अग्रवाल मोजूद थी ।