राची, झारखण्ड | जून | 21, 2024 ::
पर्यटन, खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवं जिला प्रशासन , रांची के तत्वाधान में 10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंराग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोराबादी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव साझा राजकिशोर खाखा एवं विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने योग कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सभी योग प्रेमियों को संबोधित किया। आगंतुकों का स्वागत जिला खेल समन्वयक आशीष कुमार बनर्जी ने किया जबकि योग के कई स्थानों पर मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा ने किया।
इस अवसर पर सुश्री लालकीमी ख्यांगते, श्रीमती करूणा पूर्ति, सुश्री नुपुर टोप्पो, हरीश कुमार,राजू साहू, रजनीश कुमार, तपन कुमार राउत,पे एण्ड प्ले के खिलाड़ी एवं कई योग प्रेमी उपस्थित हुए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डे बोर्डिंग खो-खो बालक प्रशिक्षण केन्द्र पर सभी खिलाड़ियों के द्वारा योग कार्यक्रम के तहत योगासन का अभ्यास कराया गया। मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक जिला संघ की वरीय योग खिलाड़ी सरिता कुमारी एवं वरीय खिलाड़ी विवेक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।