Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने तीसरी कार्यकारिणी बैठक मे होने वाले कार्यों पर चर्चा की

राची, झारखण्ड | जून | 04, 2024 ::

राँची समर्पण शाखा की सत्र 2024-25 की तीसरी कार्यकारिणी बैठक शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में अग्रेसन भवन में संपन्न हुई.
शाखा अध्यक्ष ने सभी प्रभारियों की प्रशंसा की और उन्हें अच्छे कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया ।
मीटिंग में पिछली बैठक की कार्यवाही सभा पटल में रखी गई , इसके बाद सह सचिव स्मिता अग्रवाल ने मई माह का प्रतिवेदन पेश किया । बैठक में जून माह में होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई, जिसमे विशेष रूप से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जाँच शिविर, योगा कार्यक्रम, पर्यावरण कार्यक्रम, फादर्स डे सेलिब्रेशन, सावन मेला, सावन सिंधारा, आदि पर चर्चा हुई । कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल ने अपनी रिपोर्ट पेश की । शाखा सह सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
आज की कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सहसचिव स्मिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपिका टेक्रीवाल, संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ, पूर्व अध्यक्ष विनीता बियानी, किरण खेतान, कंचन सोमानी, मीना टाईवाला, ज्योति अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल, रितु पोद्दार, निकिता जालान, रंजू मालपनी, कोमल झुनझुनावाला, पूजा तोदी, सौम्या गर्ग उपस्थित थी ।

Leave a Reply