Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

डॉ कृष्णा कुमार ने अपनी लिखी गई पुस्तक मारवाड़ी कॉलेज को भेट की

राची, झारखण्ड | जून | 04, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कृष्णा कुमार ने अपनी लिखी गई पुस्तक ” दी मेकिंग ऑफ जॉन वैन” (ए स्टडी ऑफ दी मैन एंड हिस आर्ट) की कई कॉपियां मारवाड़ी कॉलेज के दोनों इकाइयों से रीडिंग लाइब्रेरी के लिए भेट की और कहा के ये पुस्तक यूजी, पीजी के विद्यार्थियों
और रिसर्च स्कॉलर के लिए काफी लाभदायक पुस्तक होगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने प्रो कृष्णा कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा डॉ कृष्णा कुमार के इस अनोखे पहल से हमारे गरीब विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, ऐसे रचनात्मक किताबो को पढ़ने से न केवल उनका आत्म बाल विकसित होगा साथ ही उनके सृजनात्मक एवं रचनात्मक शक्तियों का सर्वाधिकार विकास होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा, डॉ एस पी महतो, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, प्रो महामणि कुमारी, बरसर डॉ रोनाल्ड खलखो, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply