Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार 3 जून कई कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | जून | 03, 2023 ::

महेश नवमी अवसर पर रांची श्री माहेश्वरी सभा , महिला संगठन एवं युवा संगठन के सयुक्त रूप से आयोजित महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार 3 जून होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है

* माहेश्वरी मास्टर शेफ किड्स

5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए फायर लेस कुकिंग कॉम्पीटिशन की तैयारी भावना काबरा, कविता मंत्री, रेखा माहेश्वरी एवं खुशबू साबू ने 13 बच्चों के साथ की |
सब को अपना जरुरत का सामान घर से लाना था पर बनाना और प्रेजेंटेशन सब के सामने ही |

ग्रुप A 5-8 साल के बच्चों में पिज़्ज़ा ड्रेसिंग कर प्रथम आद्या माहेश्वरी |

ग्रुप B 9-11 साल के बच्चों के लिए चाट प्लेटिंग के साथ समर कूलर ड्रिंक की प्रतियोगिता थी
जिसमे प्रथम दृस्टि बागड़ी,
द्वितीय पाखी चितलांगिया एवं
ऋषाण भाला |

ग्रुप C 12-15 साल वाले बच्चों ने अपने पसंद से फायर लेस हैल्दी स्नैक्स एवं मीठा बनाया
प्रथम चाहत चितलांगिया एवं तानिश माहेश्वरी,
द्वितीय इशिका मालपानी हुए |

सरिता चितलांगिया एवं सुष्मिता सोमानी ने सभी आयु वर्ग की महिला एवं युवती के लिए समाजिक संदेश के साथ रंगोली प्रतियोगिता की शुरुआत की जिसमें
प्रथम श्रुति चांडक,
द्वितीय राधिका चांडक,
तृतीय पाखी चितलांगिया हुए |

इस महोत्सव की महिला मुख्य संयोजका निधि बियानी एवं कुमुद लखोटिया ने इसबार कुछ नया मिट्टी से शिवलिंग बनाए और सजाएं प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें उनका साथ लक्ष्मी चितलांगिया एवं सरला चितलांगिया ने दिया | इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय हुए |

13 जोड़ो के साथ विजयश्री साबू ,मनीषा साबू ,खुशबू साबू एवं रेखा माहेश्वरी ने शुरू की स्मार्ट जोड़ी अंताक्षरी |
इसमें मनोरंजक गीतों के साथ 4 राउंड में अलग अलग फ़िल्मी धुन, गाने, सवाल के साथ खेला गया आखरी राउंड में प्रथम , द्वितीय, तृतीय |

महोत्सव संयोजक अंकुर डागा, राजकुमार मारू, किशन कुमार साबू, शिवशंकर साबू , संगीता चितलांगिया , श्रीअशोक साबू,नरेंद्र लखोटिया, भारती चितलांगिया , विमला फलोड़, विनय मंत्री, हेमंत माहेश्वरी, आशा बिहानी, मीरा परवाल, सुमन चितलांगिया, रेनू फलोर, उषा डागा, शारदा लड्डा, वंदना मारू, श्याम बिहानी, विजयशंकर साबू, गोवेर्धन भाला,आकाश चितलांगिया, मोहित लखोटिया ,मनमोहन मोहता, दीपक मारू, बसंत लखोटिया , प्रभात साबू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply