राची, झारखण्ड | फरवरी | 28, 2025 ::
मारवाड़ी कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बुधवार को विकसित भारत 2047 के लिए सतत प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय पर कार्यक्रम हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली तकनीक के प्रयोग से कम समय में अधिक कार्य किए जा सकते हैं एवम सतत प्रद्योगिकी से विकसित भारत की अग्रसर विकास कर सकते है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को खुद में वैज्ञानिक चिंतन विकसित करने को कहा। डॉ आरआर शर्मा ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।
साइंस के अलग अलग विभागो से क्लास में प्रतियोगिता द्वारा विजय होने के बाद डिपार्टमेंट हेड के द्वारा चयनित स्पीच में 20 प्रतिभागी, पोस्टर में 25 प्रतिभागी, एवम क्विज में 13 टीम का चयन कॉलेज लेवल प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसमे दूसरे चरण में 6 टीम का सिलेक्शन हुआ, अंततः अंतिम चरण में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता कुमारी प्रथम,आयुष द्वितीय, शालिनी ने तृतीय स्थान पाया। पोस्टर निर्माण में पूजा कुमारी प्रथम, प्रीति कुमारी मिश्रा द्वतीय, आकांक्षा और उज्ज्वल तृतीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में सुमंत, रश्मि एवम गौरव प्रथम रहे।
आज के कार्यक्रम में संतोष रजवार, डॉ राजीव चंद्र रजक, डॉ घनश्याम प्रसाद, शिवनंदन राम, डॉ राजिया, डॉ शाइनी, डॉ पिंकी, डॉ श्रृष्टि, डॉ सरिता, डॉ सलोनी, डॉ सीमा चौधरी, डॉ राहुल, डॉ शाहीन, जयप्रकाश रजक, स्वाति, मौजूद रहे।