राची, झारखण्ड | सितम्बर 03, 2024 ::
पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री और झारखण्ड भाजपा प्रभारी हेमंता विस्वा सरमा, अपने झारखण्ड दौरे के क्रम में हमेशा सांप्रदायिकता को हवा दे रहे हैं जो झारखण्ड के लोगों के लिये घातक है. श्री तिर्की ने कहा कि यदि श्री सरमा सहित अन्य भाजपा नेताओं को झारखण्ड और यहाँ के आदिवासियों व मूलवासियों की इतनी ही चिन्ता है तो वे बताएं आदिवासी- मूलवासियों से लूटी गयी ज़मीन उन्हें कब और कैसे वापस मिलेगी ?
श्री तिर्की ने कहा कि सांप्रदायिकता और घुसपैठिया रट लगाते हेमंता विस्वा सरमा की तथाकथित तांत्रिक बुद्धि को झारखण्ड में नहीं चलने देंगे.
श्री तिर्की ने कहा की एच ई सी आज बंद होने के कगार पर खड़ी है परंतु हेमंता विस्वा सरमा के मुंह से आज तक इस बारे कोई बयान तक नहीं आया उल्टा एच ई सी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया।
आज राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री तिर्की ने कहा
कि हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना से घबराकर भाजपा नेता उल-जुलूल बयान दे रहे हैं और अब उनसे जुड़े लोग ही हाईकोर्ट गये है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह योजना अब झारखण्ड की आधी आबादी की पहचान है और अगले 22 सितम्बर को राजधानी के पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न जिला से आये 10 हजार माताओं बहनो द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया जाएगा।